नोखा। नोखा सर्किल क्षेत्र के धर्मपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगह छापेमारी कर 13 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि धर्मपुरा में चोरी छिपे शराब बेची जा रही है। इसके बाद पुलिस रितेश कुमार के यहाँ छापेमारी की तो 13 बोतल शराब बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से ही आरोपी रितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब में इम्पीरियन ब्लू 375 एमएल है। उन्होंने बताया कि रितेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
