नोखा। नोखा मुख्य बाजार में अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जे को लेकर नोखा पुलिस- प्रशासन की ओर से शहर में मापी कराया गया नोखा मुख्य बाजार में अतिक्रमण इस कदर हावी है कि अतिक्रमणकारी शहर के सड़कों तक पहुंच गए हैं बताते चलें कि नोखा नगर पंचायत के मुख्य बाजार की सड़क इतनी संकीर्ण हो गई हैं कि एक बार में एक वाहन प्रवेश करने के बाद दूसरे वाहन को आने जाने में काफी परेशानी होती है जबकि प्रतिदिन कहीं ना कहीं मुख्य बाजार की सड़क जाम से कराहती दिख रही हैं।न नोखा थाना आए प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष अमित रंजन ने इस मामले पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी को शहर से अतिक्रमण हटाने को आदेश जारी किया हैं इस मामले को लेकर सरकारी अमीन द्वारा शहर के मुख्य सड़क को मापी कराया गया शहर के मुख्य सड़क की मापी कर उसको अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। आए दिन शहर में लगता हैं जाम । नगर पंचायत के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण हो जाने से शहर में आए दिन जाम की समस्या शहरवासियों को झेलनी पड़ती हैं इसको लेकर आम नागरिक अक्सर परेशान दिखाई पड़ते हैं कभी- कभार तो जाम हटाने में पुलिस को मशक्कत भी झेलनी पड़ती है सड़क किनारे दुकान लगाने से सड़क हो गई है संकीर्ण । मुख्य बाजार की सड़क किनारे दुकान लगने से शहर संकरण हो गया है नोखा काली मंदिर से लेकर पश्चिम पट्टी सड़क किनारे सैकड़ों दुकान और ठेला लगने से शहर में प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है लेकिन इस मापी के बाद शहरवासी को जाम की समस्या से निजात मिलने की संभावना व्यक्त हो गई हैं।
