तिलौथू (रोहतास) : रबी बर्ष 2020-21 किसान चौपाल का आयोजन तिलौथू प्रखंड , पंचायत- रमदिहरा ग्राम – बौलिया, में किया गया जिस का आयोजन आत्मा द्वारा किया गया उस में विस्तार से कृषि विभाग की योजनाओं आत्मा उद्यान विभाग भूमि संरक्षण विभाग पराली जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात की गई । इस अवसर पर कृषि विभाग के पदाधिकारी कर्मी मौजूद रहे । प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवजी पासवान कृषि समन्वयक दिनेश मिश्रा राजेश कुमार प्रिंस अनुज कुमार सहायक तकनीकी प्रबंधक मनीष कुमार और किसान सलाहकार राम लखन पासवान मौजूद रहे ।
