आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 नवम्बर 2022 : सासाराम : जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा धान अधिप्राप्ति एवं कृषि से संबंधित टॉस्क फोर्स की बैठक की गयी जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी, रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी, रोहतास, जिला प्रबंधक, एस०एफ० सी०. रोहतास, महाप्रबंधक, जिला सहकारिता बैंक, रोहतास एवं अंकेक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता, रोहतास के द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में धान अधिप्राप्ति एवं कृषि कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षोपरान्त निम्नांकित निदेश दिया गया:-

जिला सहकारिता पदाधिकारी, रोहतास को निदेश दिया गया कि जिले में जितने भी निबंधित राईस मिल है, उनका भौतिक सत्यापन जिला प्रबंधक एस० एफ० सी०, रोहतास एवं वरीय उप समाहर्ता धान अधिप्राप्ति के माध्यम से संयुक्त रुप से कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही साथ उक्त राईस मिलों के विद्युत भार के सबंध में सत्यापन का कार्य कार्यपालक अभियंता, विद्युत द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाय ।

जिला प्रबंधक एस० एफ० सी०, रोहतास को निदेश दिया गया कि धान अधिप्राप्ति के पश्चात किसानों के भुगतान के संबंध में सरकार द्वारा दिये गये निदेशों के आलोक में भुगतान करने हेतु कोषांग का गठन करते हुये भुगतान को ससमय करवाने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी प्रकार की भुगतान में कठिनाई नहीं होने पाये। इसके साथ ही साथ उन्हें यह भी निदेश दिया गया कि सी०एम० आर० प्राप्ति के कम में गुणवत्ता युक्त मानक से कोई समझौता नहीं किया जाना सुनिश्चित करेंगें ।

जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक एस० एफ० सी०, रोहतास को निदेश दिया गया कि सभी फैक्स अध्यक्ष एवं राईस मिलरों की अलग से बैठक कर सरकार द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिये दिये गये अद्यतन निदेशों के आलोक में डबल पॉलिसर, ग्रेडर, डी० स्टोनर लगाने के लिये ससमय अवगत कराना सुनिश्चित करें, ताकि धान अधिप्राप्ति के समय कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network