आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 नवम्बर 2022 : बिक्रमगंज । प्रखंड के सभी पंचायतों में सबकी योजना और सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया । ग्राम सभा में प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न विकास योजना का चयन किया गया । नोनहर पंचायत सरकार भवन में मुखिया आभा देवी की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत के सभी गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया । सभा को संबोधित करते हुए पंचायत सेवक अफताब आलम ने कहा कि सबकी योजना , सबका विकास के तहत योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया । जानकारी के अनुसार पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत व गांवों के सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को विकसित करने का निर्णय लिया है । इसके तहत पंचायतों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पंचायतों को एक साल के विकास की कार्ययोजना को खुद ही तय किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जीपीडीपी के माध्यम से पंचायत विकास कार्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी । वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायतों में जीपीडीपी के माध्यम से योजना चयन किया जाना है । सरकार द्वारा पंचायतों को मिलने वाली राशि अब पंचायत परफार्मेंस ग्रांट यानी जीपीडीपी के आधार पर दी जाएगी । इसमें 15 वीं वित्त से लेकर सात निश्चय योजनाएं शामिल होगी । ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पेंशन, राशनकार्ड, आवास योजना सहित कई समस्याएं रखे । जिसके समाधान का प्रयास करने का आश्वासन पंचायत सचिव ने दिया । सभा में रोजगार सेवक अंजू कुमारी, कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी, उपमुखिया विजय कुमार पटेल, रबिंद्र कुमार पटेल उर्फ रवि पटेल, सभी वार्ड सदस्य और काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network