बिक्रमगंज । काराकाट विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने की । इसकी जानकारी देते हुए काराकाट विधायक राजेश्वर राज ने बताया कि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आगमन को लेकर काराकाट बाजार के कन्हैया सिंह यादव के आवास पर बैठक आयोजित की गई । पूर्व विधायक ने बताया कि 26 दिसंबर 2020 को बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री व पूर्व उपमुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है । उनके आगमन को लेकर तैयारियां हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं से विशेष चर्चा की गई । उन्होंने बताया कि विशिष्ट अतिथियों का 26 दिसंबर को अभिनंदन समारोह भी किया जायेगा । जिसको लेकर पूर्व विधायक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मंत्रणा की । बैठक के दौरान पूर्व विधायक राजेश्वर राज , भाजपा वरीय नेता राजेश्वर सिंह , अखिलेश पांडेय , रजनीकांत पांडेय , मुन्ना पांडेय , कामेश्वर सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
