बिक्रमगंज । काराकाट थाना क्षेत्र के संसार डिहरी गांव में बीते दिन मध्य रात्रि में चोरी करने के क्रम में पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काराकाट थाना क्षेत्र के संसार डिहरी गांव में बीते दिन मध्य रात्रि में विजय पांडेय के घर छत के भीत से दो चोर घर के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे तो अचानक गृह स्वामी विजय पांडे के छोटे पुत्र छोटू पांडेय शौच करने के वास्ते जैसे ही घर से बाहर निकले तो अचानक घर के अंदर प्रवेश करते हुए चोर को देख एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिए जबकि दूसरा चोर भागने में सफल रहा । गृह स्वामियों के द्वारा पकड़े गए चोर की हो – हल्ला सुनकर कुछ ग्रामीण जुट गए । इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस जैसे ही स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवालें कर दिया । इसकी जानकारी देते हुए गृह स्वामी के बड़े पुत्र बबलू पांडे ने बताया कि दो चोर को घर के अंदर प्रवेश करते ही देख लिया गया । जिसमें एक को पकड़ कर पुलिस के हवालें कर दिया गया जबकि दूसरा चोर भाग निकला । पांडेय ने बताया कि चोर के द्वारा कोई भी सामान नही चुराया गया क्योंकि चोरी की वारदात देने से पूर्व ही चोर को पकड़ लिया गया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए चोर अपना नाम कृष्णा विंद बता रहा है । अपने गांव का सही पता नही बता रहा है । पकड़े गए चोर को अभी पुलिस हिरासत में रखा गया है । चोर के खिलाफ गृह स्वामी के बड़े पुत्र बब्लू पांडेय ने स्थानीय थाने में आवेदन देने की बातें कही । रिपोर्ट लिखे जाने तक चोर के गांव का कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है ।
