दावथ : प्रखंड मुख्यालय के परिसर में हो रहे धरना के अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रखंड प्रमुख सह भाकपा के कामरेड रघुनाथ सिंह ने बताया कि देश ब्यापि किसान आंदोलन के समर्थन किसान विरोधी ने कानून की वापसी धान खरीदी में हो रही कालाबजारी प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना में ब्यापक अनिमियता की जांच, पीएम आवास योजना सूची में शामिल लाभुकों को आवास का तत्काल लाभ और आगामी चौदह दिसंबर को किसानों के राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले आंदोलन के सबकी भागीदारी को लेकर आवाहन धरना के माध्यम से लोगो से अपील किया। वही धरना के अंत में प्रखंड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, धरना में उपस्थित लोगों में अनिल चौधरी, नर्देश्वर चौधरी, रामजी सिंह, हरेंद्र प्रसाद, संतोष कुशवाहा, मो कलामुद्दीन, वहीँ संचालन विजय बिभूती ने किया ।
