बिक्रमगंज । गुरुवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी काराकाट के द्वारा विकास मित्रों के साथ बैठक आयोजित की गई । बैठक प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में विकास मित्रों के साथ की गई । बैठक के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं तहत मुख्यमंत्री परिवहन योजना एवं विकास रजिस्टर को अपडेट्स हेतु कई बिंदुओं पर चर्चा की गई । बैठक में उपस्थित सभी विकास मित्रों को निर्देश देते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि यथाशीघ्र मुख्यमंत्री परिवहन योजना से संबंधित एवं विकास रजिस्टर को तत्काल अपडेट्स करने हेतु बातें कही गई । बैठक के दौरान विकास मित्र बैजनाथ राम , भीखर राम , हरेराम , गिरधर लाल , रविकांत , रीता कुमारी , कुमारी नीतू , रूबी देवी , सरस्वती, शारदा ,लाल मुनी , कंचन देवी एवं अनिल कुमार पासवान (शिक्षक) सहित अन्य विकास मित्र उपस्थित थे ।
