नोखा। थाना क्षेत्र के भलुआहीं छतौना पथ के समीप सूर्यमन्दिर के पास छतौना नहर पुल के पास गुरुवार को सुबह में घने कोहरे के चलते एक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे करहा में पलट गई।गाड़ी में चार लोग सवार थे। गाँव के लोगो ने गाड़ी पलटने की आवाज सुनी उस के बाद वहां पहुंचकर आनन फानन में गाड़ी में से लोगो को बाहर निकाला गया। दुर्घटना में कार सवार छतौना निवासी रवि शर्मा जख्मी हो गया।जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया गया।गाड़ी में सवार दूसरे लोग सुरक्षित बच निकले।प्राप्त जानकारी के अनुसार छतौना गांव में जयुत शर्मा के घर से बारात गया था।बारात से लौटने के क्रम में सूर्यमन्दिर नहर के पास घने कोहरे के कारण आगे का रास्ता दिखाए नही देने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। बता दे कि नहर पुल के पास जो सड़क है। वह पानी के चलते मिट्टी के कटाव कारण काफी पतला हो गया। जिसके चलते कुझी,भटौली, सियावक गांव को जाने सड़क नहर पुल के पास की चौड़ाई कम होती जा रही है। जब तक लोग समझ पाते दुर्घटना घटित हो जाती है। कुहासा के कारण यहाँ अक्सर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
