आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 अक्टूबर 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस द्वारा जिले में चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान में 5 अपराधियों को चार मोटरसाइकिल, एक देसी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व 5 फर्जी सिम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ मोटरसाइकिल से इटिम्हा होते हुए बाराडीह की ओर जा रहे हैं। वहीं दूसरी सूचना मिली कि मिश्रौलिया स्थित हनुमान मंदिर के पास कुछ अपराध चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की योजना बना रहे हैं ।सूचना प्राप्त होते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काराकाट थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ जोरावर पुल के पास छापामारी की ।इस में अपराधकर्मी बिकलेश कुमार चौधरी उर्फ मिथिलेश चौधरी ग्राम बेरकप थाना दरिहत को गिरफ्तार कर लिया ।पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, 5 फर्जी सिम, एक अपाचे मोटरसाइकिल जप्त किया है। बताया कि दूसरी सूचना के आधार पर काराकाट थाना अध्यक्ष द्वारा मिश्रौलिया स्थित मंदिर के पास छापामारी की गई जिसमें 4 अपराधियों मिथिलेश कुमार, रवि कुमार, गोविंदा कुमार, तीनों ग्राम मिश्रौलिया तथा राहुल कुमार ग्राम जघनी सभी थाना काराकाट को गिरफ्तार कर लिया गया। एस पी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त की गई है। उन्होने बताया कि इन लोगों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।
