बिक्रमगंज (रोहतास) । अनुमंडल क्षेत्र के बिक्रमगंज तेंदुनी चौक , संझौली आरा-सासाराम मुख्य पथ , काराकाट बाजार , गोडारी बाजार , नासरीगंज बाजार , राजपुर चौक पर विपक्षी पार्टियों के विभिन्न राजनीतिक दलों ने कृषि बिल में केंद्र सरकार द्वारा संशोधन करने , किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने , न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों का धान नहीं खरीदारी करने , किसान द्वारा कृषि उत्पादन खर्च में लागत के आधार पर धान का रेट तय करने को लेकर , किसानों का अधिकार समाप्त करने , किसान बिल लागू करने के विरोध में भाकपा माले , बीएसपी व राजद पार्टी कार्यकर्ताओ ने किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार को प्रतिवाद मार्च निकालते हए संझौली प्रखंड क्षेत्र के मिलन चौक होते हुए न्यू एरिया तक भ्रमण किया गया । न्यू एरिया से लौटने के बाद मिलन चौक के समीप आरा- सासाराम मुख्य पथ को घंटों जाम रखा । कार्यकर्ताओं ने सुबह 10:30 बजे से दोपहर लगभग 2:00 बजे तक पूरी तरह से सड़क को जाम रखा । जाम स्थल पर स्थानीय प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने पहुंचकर लोगोंं को समझा – बुझाकर जाम हटवाया गया । जाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही । जाम में कितने दूल्हा , दुल्हनिया सहित बराती फंसे रहे । सरकारी दर पर अनाज खरीदारी की गारंटी करने उम्र स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग सरकार से कर रहे थे । उक्त अवसर पर प्रखंड सचिव भाकपा माले रविशंकर राम, धनजी पासवान, विजेंद्र पटेल , रामाशंकर शर्मा , बसंत चौधरी , लाल मुन्नी सिंह, जयराम सिंह , लाल बहादुर , राजद नेता सरोज यादव , अरुण कुमार , पूर्व प्रमुख पवन सिंह, गुड्डू यादव, राकेेेश कुमार राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network