दावथ : अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले दावथ प्रखंड के मलियाबाग के चौक पर विपक्ष ने सड़क जाम किया। विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लाये गये कानून का किसान महासभा सहित सभी विपक्षी पार्टियों द्वारा बिरोध किया जा रहा है,जिसके तहत मंगलवार को आयोजित भारत बंद का समर्थन करते हुए किसान सभा के साथ समक्ष विपक्ष ने मलियाबाग के सेमरी चौक पर घण्टों जाम किया गया। जिसका नेतृत्व पुर्व प्रमुख सह भाकपा के कामरेड रघुनाथ सिंह ने किया।इस दौरान उपस्थित सभी विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा किसान के हित मे समर्थन करते हुए, केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर नये कानून को थोपने पर भाजपा सरकार सहित प्रधानमंत्री के विरुद्ध नारे लगाए गए। साथ ही केंद्र सरकार से नए किसान पर बनाये गए कानून को वापस लेने की मांग भी किया गया।सड़क जाम मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ सिंह, भाकपा के विजय विभूति, अक्षय लाल पासवान,राजद के संदीप कुमार, हैदर अली, कलामुद्दीन, धर्मेंद्र चौधरी, मुन्ना सिंह, बिंध्याचल सिंह, प्रवेन्द्र कुमार, चांद खां, रामजी सिंह, थे। वहीं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारि, भी धरना स्थल पर अपनी डयूटी मुस्तैदी से किये गए थे।
