नोखा। स्थानीय बाजार समिति खेल मैदान में पुलिस व वन विभाग द्वारा जब्त गिट्टी लदे ट्रकों के लगे होने से खिलाड़ियों व नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेल मैदान के समीप व सड़क किनारे बेतरतीब खड़े जब्त वाहनों से जहां गुजरने वाले नागरिकों, खिलाड़ियों व मैदान में घूमने-टहलने आने-जाने वाले लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती हैं। वहीं खेल मैदान के दक्षिण भाग में मैदान में वाहनों के अतिक्रमण से समस्या बनी हुई है। नागरिकों के अनुसार इस बारे में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है। बावजूद कोई कारवाई नहीं हो रही है। इसे ले स्थानीय खिलाड़ियों व लोगों में नाराजगी व्याप्त है। लोगों के अनुसार पुलिस व वन विभाग द्वारा जब्त गिट्टी लदे ट्रक खेल मैदान के पास काफी अरसे से पड़े हैं। अधिकांश ट्रकों के टायर चोरी हो चुके हैं। स्वामी विवेकानंद स्पोर्टिंग युवा क्लब के श्यामलाल सिंह ने कहा कि ट्रकों के बेतरतीब खेल मैदान के समीप व सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण से समस्या बनी है। यहीं नहीं खाली पड़े ट्रकों में जुएड़ियों व नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है। वहीं मैत्रीय महिला फुटबॉल क्लब के कोच अजय कुमार व खिलाड़ियों ने वन विभाग व पुलिस-प्रशासन से खेल मैदान के समीप बेतरतीब खड़े वाहनों को यहां से हटाने की मांग की है।
