तिलौथू( रोहतास) : परिवार नियोजन में साझा भागीदारी, यही है असली बराबरी, के नारे के साथ सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज द्वारा संचालित चैम्पियन परियोजना से जुड़े हुई रोहतास जिला की सासाराम, तिलौथू एवम् रोहतास प्रखंडों की महिला पंचायत जन प्रतिनिधियों द्वारा परिवार नियोजन पखवाडा के आखिरी दिन 6 दिसंबर 2020 को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कोरोंना महामारी के कहर के बावजूद चैंपियन वार्ड सदस्याें की पहल से इस पखवाड़े में 3 पुरुषों एवम् 2 महिलाओं का नसबंदी भी करवाया गया है जो उनकी परिवार नियोजन कार्यक्रमों को सफल बनाने में उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। आज समापन दिवस के अवसर पर
सास बहू चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हेमंती देवी, वार्ड सदस्य, वार्ड संख्या 10 एवम् किरण देवी, सदस्य, पंचायत समिति, महदीगंज पंचायत, सासाराम प्रखंड; सुमित्रा देवी, वार्ड सदस्य, वार्ड संख्या 9 एवम् वैजयंती देवी, वार्ड सदस्य, वार्ड संख्या 1, सम्हौता पंचायत, रोहतास प्रखंड ने अपने समुदाय के सदस्यों के साथ प्रभात फेरी का आयोजन किया। द् पूरे पखवाड़े में महिला पंचायत प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवम् अपने समुदाय के सदस्यों को जागरूक करने के लिए माता बैठक, गृह भ्रमण, प्रभात फेरी, साईकिल रैली, पुरुष बैठक, किशोरी बैठक, सास बहू चर्चा एवम् नव दंपति परामर्श का आयोजन कर परिवार की संख्या के हिसाब से परिवार नियोजन साधनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया।

वार्ड सदस्यों का मानना है कि सामूहिक प्रयासों की बदौलत ही बढती जनसँख्या पर नियंत्रण संभव है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए हमें अपने सोच के स्तर पर, सामाजिक स्तर पर और व्यवहार परिवर्तन के जरिए क्रांतिकारी कदम उठाना होगा। चैंपियन परियोजना में शामिल वार्ड सदस्यों ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाडा के माध्यम से पुरुष वर्ग को सच्चा जीवन साथी बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ, परिवार में उनकी समुचित सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु कई कदम उठाए गए हैं । उन्होंने यह भी विश्वास जताया की पुरुष वर्ग को पुरुष नसबंदी के भ्रम एवं भ्रांतियों से भी इजाद दिलाने के साथ साथ उन्हें इस नेक कार्य में अपना योगदान दिलवाने हेतु नीतिगत कई बदलावों की आवश्यकता है जिसमें प्रोत्साहन राशि का बढ़ाया जाना, नौकरी एवं प्रोन्नति में वरीयता, जन प्रतिनिधियों के चुनाव में वांछित योग्यता, प्रखंड अस्पताल में पुरुष नसबंदी हेतु विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति एवम् इस विषय पर अनवरत जागरूकता लाना प्रमुख है।