आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 2 सितम्बर 2022 : डेहरी ओन सोन । राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित तरंग मेघा उत्सव2022 के प्रथम चरण में विद्यालय स्तर पर मध्य विद्यालय शिवगंज में किया गया। द्वितीय चरण में प्रखंड स्तर पर तृतीय चरण में जिला स्तर पर एवं चौथे चरण में प्रमंडल स्तर पर एवं पांचवें चरण में राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तरंग मेघा उत्सव का आयोजन कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, निबंध ,आशु भाषण, क्रॉसवर्ड, स्पेलिंग बी कंपटीशन, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति सचिव श्रीमती शोभा देवी एवं सदस्य श्रीमती मीना देवी उपस्थित थी। प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 के पश्चात बच्चों की प्रतिभा कुंठित हो चुकी थी अब जबकि कोविड-19 से उबर चुके हैं राज्य सरकार के द्वारा एक बार फिर से तरंग मेला उत्सव का आयोजन किया जाना बच्चों के हित में है। इसी क्रम में विद्यालय मैं तरंग मेघा उत्सव का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिले के पदाधिकारी से लेकर बिहार उत्सव एवं प्रधानमंत्री पोषण योजना से संबंधित प्रश्नों को पूछा गया है जिसे छात्रों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दिया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 2 छात्र मनीष लाल एवं विवेक कुमार चौधरी का चयन किया गया निबंध के लिए वर्ग 8 के छात्रा पूजा कुमारी का चयन किया गया एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में आठ की छात्रा सिमरन कुमारी चयनित हुई। तरंग मेघा उत्सव में शिक्षिका चंचला द्विवेदी , सुजाता प्रसाद, श्रीमती नसरीन की देखरेख में संपन्न हुई। वरीय शिक्षक गोपाल जी प्रसाद ने चयनित छात्रों को शुभकाभना दी।


