सासाराम। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महद्दीगंज गांव में शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी कर एक शराब तस्कर को उसके घर से शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मुफस्सिल थाने की पुलिस ने 51 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि रिंकू कुमार उर्फ उदय नामक एक शराब तस्कर को उसके घर से शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब की कुछ बोतलें उसके घर से एवं कुछ बोतलें उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों से बरामद की गई हैं। वहीं शराब को लेकर पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।
