बिक्रमगंज । शनिवार को नासरीगंज थाना परिसर में लगा जनता दरबार , निपटाए गए मामलें । इसकी जानकारी देते हुए नासरीगंज अंचलाधिकारी श्याम सुंदर राय ने बताया कि भूमि विवाद एवं नली गली को लेकर 4 मामलें आए हुए थे । जिसमें दो नगर पंचायत नासरीगंज , एक मामला बगेयां एवं एक मामला मंगराव का आया हुआ था । नासरीगंज अंचलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत नासरीगंज के आवेदक पंकज कुमार व विपक्षी विक्रांत कुमार , बगेयां के जितेंद्र कुमार एवं प्रतिवादी विगन अंसारी , मंगराव के बिगन राम प्रतिवादी दारोगा पासी के मामलें को निष्पादित किया गया । वही दूसरी ओर नगर पंचायत नासरीगंज के इटिम्हा के मामलें को नोटिस के लिए भेज दिया गया है । मौके पर नासरीगंज थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा , अंचलाधिकारी श्यामसुंदर राय ,थानाध्यक्ष राजेश कुमार , टीएसआई चंद्रशेखर शर्मा मौजूद थे ।
