आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 अगस्त 2022 :कोचस : कोचस (रोहतास) थाना क्षेत्र में हो रही अवैध ढुलाई को देखते हुए प्रशासन पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। इसी दौरान पुलिस की कार्रवाई मे वाहन जांच के दौरान एक अवैध बालू से लदा ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी अमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच लगाया गया, जिसमें एक अवैध बालू से लदा 14 चक्का ट्रक बिना रजिस्ट्रेशन का जिसका चेचीस नंबर एम, mt, 541052 j1E 17086 को पुलिस ने जप्त कर लिया है। वहीं पुलिस को देखते ही चालक भागने मे कामयाब रहा। जप्त ट्रक को पुलिस थाने ला अग्रिम कार्रवाई कर रही है।


