आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 23 अगस्त 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । पुलिस ने 3 लीटर स्प्रिट एवं एक देशी कट्टा को किया बरामद । बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के इसरपुरा गांव से स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 3 लीटर स्प्रिट एवं एक देशी कट्टा बरामद किया है । पुलिस की भनक मिलते ही कारोबारी भागने में सफल रहा । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त गांव निवासी वकील सिंह के विरुद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए उसके संभावित ठिकानों पर स्थानीय पुलिस छापेमारी कर रही है । उसे बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।


