आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2022 : अमझौर : आशीष भारती, पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु तीनों अनुमंडल अंतर्गत अलग-अलग विशेष टीम का गठन किया गया है। विशेष टीम के द्वारा लगातार अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त खनन माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक- 22.08.22 को रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि अमझौर थानांतर्गत ग्राम विसरा में खनन माफियाओं के द्वारा अवैध खनन कर बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, अमझौर थाना को थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के साथ अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन के विरुद्ध सघन छापेमारी करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, तदनुसार अमझौर थाना के द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान अमझौर थाना क्षेत्र से अवैध बालू खनन में 04 ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।
इस संबंध में नियमानुसार कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। रोहतास पुलिस के द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


