आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। नासरीगंज पुलिस ने मंरोझिया गांव से 39 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । साथ ही शराब तस्करी में प्रयुक्त उनकी एक बाइक भी जब्त कर ली गई है । गिरफ्तार धंधेबाजों में मंरोझिया गांव का मुकेश कुमार, ओझवलिया गांव का सरोज कुमार और पठखौलिया गांव का अरविंद कुमार सिंह शामिल हैं । पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई । जिसमें धंधेबाजों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया । थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया ।
