आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 अगस्त 2022 : भभुआ : आपसी कलह को लेकर एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी सर में गोली लगने के कारण पत्नी की मौके पर मौत हो गई घटना दिन रविवार को 11 बजे रात्रि के करीब अधौरा थाना क्षेत्र के बभनी गांव का बताया जा रहा है | घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया आरोपी पति अजय यादव बताया जा रहा है | वही मृतका का नाम कुसुम देवी बताया जाता है | घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रात्रि में गोली की आवाज सुन पड़ोसी घर में पहुंचे तो देखा कि घर में खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है , जिसके बाद पड़ोसियों के द्वारा इस घटना की सूचना मृतिका के मायका उसके भाई अमरेश को दी जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला के विंडम गंज थाना क्षेत्र के करहिया गांव का रहने वाला बताया जाता है | मृतिका के भाई के द्वारा आवेदन देते हुए बताया है कि मेरी बहन को उसका पति हमेशा प्रताड़ित करता था कई बार समझाया बुझाए गया था लेकिन रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतका को एक 3 साल की बच्ची भी है |
