35 वर्षों के सफल संचालन से विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए अत्याधुनिक संसाधनों से लैश है यह विद्यालय: डाॅ एस पी वर्मा
सेल्फ सर्विस पोर्टल एवं मोबाइल ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों के पठन पाठन पर नज़र रखना हुआ आसान
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2022 : सासाराम। रिमझिम- रिमझिम हल्की बारिश के फुहारे के बीच आजादी का 75वाँ अमृत महोत्सव एवं 76वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास संपन्न हुआ। विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात उन्होंने अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय का स्थापना सन् 1987 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के ख्याल से किया गया था। करीब 35 वर्षों के सफल संचालन में विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास हेतु विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित कई अत्याधुनिक संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है। इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में यहाँ के विद्यार्थियों ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शत् – प्रतिशत सफलता हासिल की है। बारहवीं साइंस और काॅमर्स में 97. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है यहाँ के विद्यार्थियों ने। सभी बच्चे अच्छे अंकों से पास किया है। जिसका श्रेय विद्यार्थियों के माता-पिता और यहाँ के शिक्षक- शिक्षिकाओं और विद्यालय प्रबंधन को जाता है। विद्यालय में कोरोना काल में नया भवन का निर्माण रिकॉर्ड अवधि में कराया गया है और इस भवन में विद्यार्थियों के सर्वांगिक विकास के लिए आधुनिक तकनीक से लैस बोर्ड है जिस पर अनेको विषयो के पठन पाठन से विद्यार्थियों को नयी तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलता है जो बिहार राज्य के बहुत ही गिने चुने विद्यालयों में है । संत पॉल स्कूल वर्ष 1987 में स्थापना से ही अपने कठोर अनुशासन और अव्वल पठन पाठन के लिए पुरे सूबे में प्रसिद्द है जिसके वजह से दूर दराज के इलाको से अभिभावक अपने बच्चो को विद्यालय के हॉस्टल में दाखिला करवाते है । विद्यालय का अतिसुसज्जित हॉस्टल दूर दराज के इलाको में काफी प्रसिद्द हो रहा है जिसके वजह से बिद्यालय में हॉस्टल की सुविधा को बढ़ा कर दोगुना कर दिया गया है । अब विद्यालय में लगभग एक सौ विद्यार्थियों का अति सुसज्जित हॉस्टल की सुविधा है ।
विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की कोरोना काल में संत पॉल स्कूल ने कभी भी चुनौतियों के सामने हार नहीं माना और जैसे ही कोरोना काल प्रारंभ हुआ विद्यालय की सारी पठन पाठन व्यवस्था ऑनलाइन माध्यम से कर दी गयी और होमवर्क तथा परीक्षाएं भी ऑनलाइन माध्यम से आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए विद्यालय के एक्सक्लूसिव सेल्फ सर्विस पोर्टल एवं मोबाइल ऐप से ली गयी । इस आधुनिक व्यवस्था को विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाए एवं विद्यार्थियों ने बिना समय व्यर्थ किये हुए सीख लिया जिसके फलस्वरूप किसी भी विद्यार्थी का शैक्षणिक विकास नहीं रुका । मोबाइल ऐप तथा सेल्फ सर्विस पोर्टल का उपयोग आज भी संत पॉल स्कूल में प्रति दिन ऑनलाइन शुल्क भरने से ले कर होम वर्क (गृह कार्य ) देने तक किया जा रहा है जिसके वजह से विद्यार्थी अपने आप को बड़े चुनौतियों के लिए तैयार करने में सक्षम हो पा रहे है । इस तरह का मोबाइल ऐप एवं सेल्फ सर्विस पोर्टल की सुविधा बिहार राज्य के बहुत ही कम विद्यालयों में उपलब्ध है ।





























उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल राजीव लोचन एवं उनकी धर्मपत्नी अनुपमा लोचन, चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, सचिव वीणा वर्मा एवं प्राचार्या आराधना वर्मा को विद्यार्थियों ने बुके देकर सम्मानित किया।
तत्पश्चात विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब धमाल मचाया। विभिन्न प्रदेशों से संबंधित नृत्य- नाटिका झाँकी, देशभक्ति गान पर नन्हें बच्चों का नृत्य एवं जयते – जयते भारत… पर छात्राओं का समूह नृत्य उपस्थित अभिभावकों को खूब भाया। उक्त अवसर पर छात्र – छात्राओं ने योगासन एवं कराटे का प्रदर्शन भी किया। अराध्या, विवान, अहाना, अर्णव, प्रज्ञा, अभिनंदन, शैशा, अंशु, समीक्षा, अनन्या, वंदिता, संस्कृति, श्रेया, इशिका, पूज्यन, सान्वी, नाव्यता, आरोही, रूहान, रिद्धि, अर्थ रंजन, आयुष, अराध्या, परमीत, शिविका, अमैरा, अक्षत, आशुतोष, उदित, श्रेयांस, मो0 अहमद, सृष्टि, आर्यन राज, अंकित राज, सिद्धि, दर्पन, आफिया, इशांत, सृष्टि, शाम्भवी, समृद्धि, शुभांगी, पल्लवी, रीतिका, आकृति, हर्षिका, आन्या, श्रेयांसी, गार्गी, रमा, कंचन, पूनम, श्वेता, अदिति,मैत्रेयी एवं रीचा ने कार्यक्रम के अंत तक लोगों को बांधे रखा।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रबंधक रोहित वर्मा ने किया।
