आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2022 : डेहरी : श्री आशीष भारती , पुलिस अधीक्षक , रोहतास के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब के सेवन , निर्माण , बिक्री , भण्डारण , परिवहन , शराब तस्करों , शराब व्यवसायियों , शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चालाया जा रहा है । इसी क्रम में :-
दिनांक 14.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डालमियानगर नगर थानान्तर्गत ग्राम मथुरापुर पावर ग्रिड के पीछे नहर पर अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डालमियानगर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त निर्मला देवी, पति-मनोज भुइया, साo-मथुरापुर पावर ग्रिड के पीछे नहर पर, थाना- डालमियानगर, जिला- रोहतास को कुल-05 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । (गिरफ्तारी-01, देशी महुआ शराब बरामद -05 ली०)
दिनांक 14.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डिहरी नगर थानान्तर्गत बारह पत्थर वार्ड नं-35 मे अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है । इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, डिहरी नगर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी 1. दिवाकर राम , पे०-स्व० बलिराम राउत, 2. जलील कुरैशी, पे०-बब्लू कुरैशी 3. शंकर राम, पे०-शिवपूजन राम, तीनो सा०-बारह पत्थर अंबेडकर नगर वार्ड नं०- 35 थाना-डिहरी नगर, जिला-रोहतास को कुल-01 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । (गिरफ्तारी-03, देशी महुआ शराब बरामद -01 ली०)
दिनांक 14.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नटवार थाना थानान्तर्गत ग्राम रामगढ़ टोला मे अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, नटवार थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त सुदर्शन चौधरी, पे०-लालमोहन चौधरी, साo- रामगढ़ टोला, थाना-नटवार, जिला- रोहतास को कुल-30 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । ( गिरफ्तारी-01, देशी महुआ शराब बरामद -30 ली० )
दिनांक 14.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सासाराम नगर थाना थानान्तर्गत फजलगंज मे अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, सासाराम नगर थाना को पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया, जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त मंटू सोनकर, पे०-बंजारी सोनकर, साo-फजलगंज , थाना- सासाराम नगर, जिला- रोहतास को कुल-11 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । (गिरफ्तारी-01, देशी महुआ शराब बरामद -11 ली०)
दिनांक 14.08.2022 को रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अकोढ़ी गोला थाना थानान्तर्गत ग्राम करकटपुर/विदेशी टोला/बांक/मथुरापुर मे अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है । इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष, अकोढ़ी गोला थाना को पुलिस बल के साथ उपरोक्त स्थान पर छापेमारी हेतु भेजा गया , जहाँ सत्यापन एवं छापेमारी के दौरान अभियुक्त 1. प्रकाश राम, पे०-नथुनी राम, साo-करकटपुर, 2. विपिन चौधरी, पे०-मधेश्वर प्रसाद, सा०-विदेशी टोला, 3. गोलू कुमार, पे०-नंदू विश्वकर्मा, 4. राजा अंसारी, पे०-आसिम अंसारी, 5. दीपक कुमार, पे०-मोहन साह, तीनो सा०-बांक, 6. रोहित कुमार, पे०-स्व०-मुरारी सिंह, सा०-मथुरापुर, सभी थाना-अकोढ़ी गोला, जिला- रोहतास को 180 ML का 15 पीस कुल-2.7 ली० विदेशी शराब एव 20.6 ली० देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है । (गिरफ्तारी-06, विदेशी शराब बरामद-2.7 ली०, देशी महुआ शराब बरामद -20.6 ली०)
