आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 अगस्त 2022 : पटना ।आज देश अपनी आजादी का 75 वां साल मना रहा है। इस अवसर पर बिहार विधान परिषद में 76 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। बिहार विधान परिषद के माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। उन्होंने आजादी के 75 साल पर देश को शुभकामना देते हुए कहा कि आज हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीकी, खेल सहित हर क्षेत्र में भारत ने अपनी पहचान दुनिया भर में बनाई है।
इस अवसर पर बिहार विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, माननीय सदस्य श्री राम वचन राय, श्री सुनील कुमार सिंह, श्री रामचंद्र पूर्वे, श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, श्रीमती कुमुद वर्मा, श्री वीरेंद्र नारायण यादव , पूर्व सदस्य श्री हरेंद्र प्रताप एवं श्रीमती रोजिना नाजिश आदि, बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार सहित परिषद सचिवालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
