आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 अगस्त 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास जिले में पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो देसी पिस्तौल दो मोटरसाइकिल बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि भानस थाना के विथनी पुल के पास राहगीर से लूट एवं छनतई की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया ।पुलिस को आते देख अपराधी भाग निकले ।पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल बरामद किया है ।एसपी ने बताया कि सासाराम थाना के धर्मशाला रोड पर अपराध के नियत से पहुंचे एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार युवक पुष्पराज डुमरांव थाना के बक्सर जिले से सासाराम आकर अपराध करने वाला था। उसके कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
