नोखा । नोखा प्रखंड मुख्यालय पर अश्विन ऐप का प्रशिक्षण दिया गया । इसमे एएनएम और आशा का प्रशिक्षण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया गया। इसमें आशा का भुगतान अश्विन ऐप पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। जिसको लेकर के यह प्रशिक्षण आशा एव एएनएम को दिया गया । अश्विन ऐप को केयर इंडिया एवं एनआईसी के सहयोग से राज्य स्वास्थ्य समिति आदेश पर यह पोटल को तैयार किया गया है ।मानदेय का भुगतान अब पोर्टल पर किया जाएगा । आशा को कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा। उनको अब प्रोत्साहन राशि सीधे उनके खाते में ऑनलाइन के माध्यम से भेजी जाएगी। इस ऐप पर अपना कगजत कैसे लोड किया जाएगा इसकी जानकारी दी गई ।


