निबंधित लोगों में 80 प्रतिशत 12वीं पास
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 जुलाई 2022 : पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री संप्रति राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने बताया कि नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर पूरे देश में 65 लाख 54 हजार युवकों ने 2021-22 में निबंधन कराया है जिसमें बिहार के मात्र 3 लाख 24 हजार युवकों ने निबंधन कराया है। वहीं असम जैसे छोटे राज्य के 3 लाख 39 हजार, मध्यप्रदेश के 6.79 लाख, झारखंड के 7.87 लाख युवकों ने निबंधन कराया है।
बिहार से निबंधन कराने वाले 3.24 लाख में 1.71 लाख 10वीं पास तथा 97,752 12वीं पास है। यानी 2.69 लाख 10वीं और 12वीं पास है जो कुल निबंधन का 75% से ज्यादा है। स्नातक उत्तीर्ण मात्र 35802, स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 5,254 है।
नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रोजगार प्रदाता कंपनियों भी अपना निबंधन कराती है। इस पोर्टल पर पूरे देश में 1.92 लाख रोजगार प्रदाता कंपनियों ने निबंधन कराया है जिसमें बिहार में मात्र 2453 कंपनियों ने निबंधन कराया है। वहीं महाराष्ट्र में 24,484, तमिलनाडु में 23,092 कंपनियों ने निबंधन कराया है।
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस पोर्टल की शुरूआत की गई है जहां कोई भी बेरोजगार युवक और रोजगार प्रदाता कम्पनियाँ निबंधन कराती है और फिर कम्पनियाँ आवश्यकतानुसार लोगों का चयन कर रोजगार उपलब्ध कराती है।
