आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 19 जुलाई 2022 : सासाराम : सासाराम स्थानीय सांसद छेदी पासवान रोहतास डी० ऍफ़० ओ० के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पत्र लिखा है इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय सांसद छेदी पासवान ने बताया कि वन महोत्सव के दौरान प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर बैनर छपवा या गया था उन्होंने कहा कि चौथे स्थान पर सांसद का नाम दिया गया था जब कार्यकर्ताओं ने डी० ऍफ़० ओ० से पूछा तो उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत कार्य किया गया है और कार्यकर्ताओं से उलझने लगे सांसद ने कहा कि एनजीओ के लोगों को पहले स्थान दिया गया था जो गलत है उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से इसकी जांच कर कार्रवाई करने करवाई करने की मांग की है ।


