आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2022 : सासाराम : आजादी के 75वें वर्ष को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रूप में मनाया जा रहा है।जिस के क्रम में आज दिनांक 18.07.2022 को रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के अधिकारी व जवान साथ 42वीं एनसीसी बटालियन सासाराम के अधिकारी व 40 कैडेट्स, पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन के जावेद अख्तर,नवल किशोर, सपना, रुचि आदि, स्वयंसेवी संस्था सबल की टीम, काशी गौरव इंस्टिट्यूट के संचालक श्री आकाश कुमार साथ कोचिंग मैं पढ़ने वाले विद्यार्थी व अन्य वॉलिंटियर के सहयोग से रेलवे स्टेशन सासाराम परिक्षेत्र में स्थित रेलवे मैदान व अन्य जगहों पर कुल 600 पौधा लगाया गया।इसमे अलिस्टोनिया,अशोक, कदम्ब,करंज के पौधे लगाए गए।
इस दौरान सासाराम मंडल कारागर के जेल अधीक्षक श्री राकेश कुमार भी मौजूद रहे।जिनके द्वारा स्वयं भी पौधा लगाया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम से पूर्व रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के जवानों व एनसीसी कैडेट के द्वारा वृक्षारोपण को लेकर शहर में एक रैली निकाली गई जिसमें सभी जवान अपने हाथ में पौधा व तिरंगा लेकर आम जनमानस में यह संदेश दिया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम का एक पौधा अवश्य लगाएं जो हमारे पर्यावरण और आने वाले कल के लिए अति आवश्यक है।
इस कार्य में डिविजनल फॉरेस्ट ऑफीसर सासाराम का भी विशेष योगदान रहा जिन्होंने पौधारोपण हेतु उत्तम क्वालिटी का पौधा उपलब्ध करवाए।आज के इस अभियान को संचालित करने में आरपीएफ सासाराम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत व उनकी टीम जिसमे उप निरीक्षक डी एस राणावत,आरके राय, सहायक उपनिरीक्षक साधु शरण,आर के पांडेय,सुधीर कुमार सिंह,प्रधान आरक्षी देवेंद्र सिंह,धीरज कुमार,श्रवण दुबे,मनोज कुमार, बंशीलाल, पी के सिंह आदि शामिल रहे।
