आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2022 : सासाराम : रोहतास पुलिस द्वारा अपराधियों के धरपकड़ के लिए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान कुल 126 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी, देशी / विदेशी शराब बरामद – 877.2 ली0, महुआ पास विनष्ट-54000 ली० एवं वाहनों से शमन के रूप में कुल-31000/- रू० वसूली गई। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया जिले में अपराध नियंत्रण / कानून-व्यवस्था / विधि-व्यवस्था / शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रोहतास पुलिस के द्वारा जिले में लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, डकैती, फिरौती, अपहरण, पुलिस पर हमला, आदि अन्य गंभीर काण्डों में के गिरफ्तारी तथा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू कराये जाने हेतु निरंतर छापामारी, गिरफ्तारी तथा बरामदगी की कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक-16/17.07.2022 को जिले में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर कुल-126 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया एवं 02 अभियुक्तों को जमानत पर मुक्त किया गया है। इन गिरफ्तार अपराधकर्मियों में से डकैती शीर्ष में 01. पुलिस पर हमला शीर्ष में 08, हत्या का प्रयास शीर्ष में 17, अन्य विशेष काण्डों में 11, इस प्रकार गंभीर काण्डों में कुल 37 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 14 वारंट निष्पादन किया गया है। वाहन जॉच के दौरान दोषी पाये गये वाहन चालकों से शमन के रूप में कुल 31000/-रू0 भी वसूली गई है।
ऑपरेशन विमुक्ति अभियान के तहत जिले में पूर्ण शराब बंदी को सख्ती से लागू कराने हेतु उपरोक्त तिथि को चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के दौरान देशी/विदेशी शराब बरामद – 8772 ली०, महुआ पास विनष्ट लगभग 42000 ली० एवं 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त अवैध खनन / ओवर लोडिंग में 03 ट्रेक्टर एवं 02 ट्रक को जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि इसके अतिरिक्त दिनांक 16.07.2022 को विशेष छापेमारी के दौरान रोहतास पुलिस के सहयोग से उत्पाद विभाग, रोहतास द्वारा कुल – 44 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अधीक्षक, रोहतास के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग, रोहतास को सहयोग हेतु 20 सशस्त्र महिला पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया गया था तथा सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष को उत्पाद विभाग, रोहतास को सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया था।
