आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2022 : डेहरी ऑन सोन । रोहतास पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अप्रैल 2021 से लेकर अब तक चोरी गुम हुए लूटे गए मोबाइल में से 293 मोबाइलों को अभियान चलाकर बरामद किया गया है ।यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल की छिन्तई, लूट, चोरी हो रही है ।इसके लिए जिला आसूचना इकाई रोहतास के प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त विशेष टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर अप्रैल 2021 से अब तक 293 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग ₹ 32,00,000 बताई जाती है। खोए हुए मोबाइल को पाकर मोबाइल उपभोक्ता पुलिस की सराहना कर रहे हैं।
