आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज/रोहतास । स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पूर्व कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । बिक्रमगंज थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व कांड के आरोपी दिलीप कुमार सोनी एवं बंगाली साह को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 87/17 के आलोक में दंगा करने का मामला दर्ज था ।
