आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जुलाई 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। हटियां पड़सर पथ पर ब्रह्म बाबा के समीप बस और बाइक की टक्कर में एक की मौत दो लोग जख्मी हो गयी । घटना के बारे में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग पड़सर की तरफ से हटिया की तरफ आ रहे थे ।उसी दरम्यान ब्रह्म बाबा के समीप बस व बाइक में टक्कर हो गई जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई तथा दो जख्मी हो गए । बताया जाता है कि मृतक बुढ़वल गांव निवासी 45 वर्षीय सत्येंद्र राम पिता बबन राम तथा दोनों जख्मी बुढ़वल गांव निवासी 26 वर्षीय मनीष कुमार पिता मधेश्वर मेहता तथा 28 वर्षीय कृष्ण नंदन कुमार पिता दीनानाथ राम बताया जाता है । घटना के बारे में बताया जाता है कि एपीएस स्कूल की बस बच्चों को लेकर पड़सर की ओर जा रही थी उसी दरम्यान बाइक से हटियां की तरफ आने के क्रम में बस से टक्कर हो गई । घटना के बाद बस चालक ने मृतक व दोनों जख्मीयों को बस से इटिम्हा निजी क्लीनिक में लाया । जहां डॉक्टर ने एक की मौत की पुष्टि कर दी तथा दो जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर किया गया । घटना की जानकारी मिलते ही काराकाट पुलिस निजी क्लिनिक इटिम्हा पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया । शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । घटना की जानकारी मिलते ही परिजन निजी क्लीनिक पहुंचे । शव देखते ही दहाड़ मार कर रोने बिलखने लगे । वही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली निजी क्लिनिक पहुंचकर रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया । इस घटना की जानकारी काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने दी ।
