आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 जुलाई 2022 : कोचस ( रोहतास) : परिवार नियोजन के लिए महत्व और इसके लिए उपलब्ध विभिन्न तरह के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया एक दिवसीय परिवार नियोजन मेला का आयोजन में इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन सुविधा भी मुहैया कराई गई कोचस सीएससी में डॉ विजय कुमार सीओ सुरेंद्र कुमार बीसीएम अजय कुमार स्वास्थ्य प्रबंधक मतिउर रहमान ने संयुक्त रूप से मेला का उद्घाटन किया उद्घाटन के बाद डॉ विजय कुमार ने बताया प्रखंड में मिशन परिवार विकास अभियान का संचालन किया जा रहा है दिनांक 11 07 2022 से लेके 31 11 2022 तक चलेगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए गांव में प्रचार के लिए ई-रिक्शा को भी हरी झंडी दिखाया गया जो पूरे प्रखंड के गांव में जाकर परिवार नियोजन विधि अपनाने के बारे में जानकारी देगा परिवार का महत्व दो बच्चों के बीच अंतर रखने के उपलब्ध साधन और परिवार नियोजन स्थाई और अस्थाई दोनों तरीके हैं परिवार नियोजन के अस्थाई व्यवस्था copper-t अंतर गर्भनिरोधक गोली और कंडोम से किया जाता है जबकि दूसरा अस्थाई व्यवस्था में एनएसबी और ट्यूब लाइजेशन बढ़ते परिवार को रोका जाता है एन एस बी के तहत नसबंदी कराने वाले पुरुष को ₹3000 और महिलाओं को ₹2000 दिया जाता है तथा ई-रिक्शा से प्रचार कर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network