आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 मई 2022 : दरियापुर। डेरनी थाना क्षेत्र के सलेमपुर में एक टेंट सामियाना का काम करने वाला मजदूर बिजली के करण्ट की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गया।जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।मृतक 28 वर्षीय सरफराज अंसारी बजराहा के स्व साबिर अली उर्फ बिस्मिल्लाह का पुत्र था।जानकारी के अनुसार वह टेंट सामियाना का काम करता था।सलेमपुर गांव में एक शादी समारोह में डेकोरेशन का काम कर रहा था।इसी बीच बिजली की चपेट में आ गया।मृतक सात भाइयो में तीसरे नम्बर पर था।उसे एक दो साल का पुत्र है।पिता की मौत के बाद घर परिवार को वही मजदूरी कर चलाता था।उसकी मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया है।
