आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2022 : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में अनुमान के मुताबिक बुधवार को बारिश हुई है, जिसके बाद से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। कल दिल्ली-एनसीआर में भी बादल बरसे हैं, जिससे तापमान में थोड़ी कमी आई है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि तीन-चार दिनों से जो राहत मिली हुई थी वो आज खत्म हो सकती है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से दिल्ली समेत कई प्रांतों में बारिश हुई है लेकिन आज शाम से विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है, जिससे एक बार फिर गर्म हवाएं और गर्मी लोगों को काफी तंग करने वाली है और हीटवेव की स्थिति पैदा हो जाएगी।

कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी

लेकिन आईएमडी ने आज भी कई राज्यों में बारिश और तेज हवाओं की आशंका को व्यक्त किया है। उसके ट्वीट के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर, गाजियाबाद, नोएडा और मुजफ्फरनगर के आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है और इस दौरान 30-40 किमी / घंटा की गति के साथ हवाएं चलेंगी।

दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है तो वहीं हस्तिनापुर, चांदपुर, बड़ौत, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, गुलाटी, स्याना, संभल, बिल्लारी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अनूपशहर, बहाजोई, शिकारपुर, पहासू, देबाई, नरोरा, गभाना, सहसपुर जट्टारी, खैर, अलीगढ़, कासगंज में भी बादल बरस सकते हैं और तेज हवाएं चल सकती हैं। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रह सकता है।

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें लोग जबकि कल कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी बारिश हुई है जिससे मौसम सुहाना हो गया है। तो वहीं राजस्थान और गुजरात में भी लू का असर कम हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिली है लेकिन आज के बाद से एक बार फिर से लू के थपेड़ों का दौर शुरु हो सकता है इसलिए विभाग ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा है।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network