सासाराम (रोहतास) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के पत्र के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राजेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सचिव उमाशंकर के प्रकोष्ठ में 12 दिसम्बर को लगने वाले राष्ट्रीय वर्चुअल लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैंक एवं बीमा कम्पनियों के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।सभी के इस वर्चुअल राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपने भरपूर सहयोग पर सहमति जताई गई।


