आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2022 : सासाराम : रोहतास-सह-कैमूर विधान परिषद का चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. साथ ही इस चुनाव में जनप्रतिनिधियों की समझदारी दिखानी होगी. अपनी समझदारी से एमएलसी का चुनाव करें, किसी भी उम्मीदवार या उनके समर्थकों द्वारा किसी तरह से प्रलोभवन या धमकी मिलती है तो तत्काल सूचना दें, गलत करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाऐगी. उक्त बातें जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में कई राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहीं. वे रोहतास-सह-कैमूर विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशी व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे. इस दौरान डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्देश, जैसे मतपत्र का स्वरूप, निर्वाचन एजेंट, मतदान एजेंट, मतगणना एजेंट संबंधी प्रपत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी. इसके बाद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीपीआरओ सत्यप्रिय कुमार ने प्रत्याशियों व जनप्रतिनिधियों को चुनाव से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रक्रिया व गाइडलाइन को विस्तारपूर्वक बताया.

मतपत्र पर होगी वोटिंग, ये दस्तावेज जरूर

बैठक में डीएम ने कहा कि इस चुनाव में मतदान के लिए मतपत्र का उपयोग होगा, जहां मतदाता वोटिंग करेंगे. मतदान करने के लिए मतदाता को आयोग द्वारा अधिसूचित दस्तावेज जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदाता वोटिंग करने के लिए मतदान फोटो पहचान पत्र (ईपिक), निर्वाचक से संबंधित वैसे दस्तावेज जो फोटोयुक्त हो, स्थानीय प्राधिकार द्वारा अपने सदस्यों के लिए निर्गत पहचान पत्र. इनमें से किसी एक दस्तावेज का उपयोग मतदाता अपनी पहचान स्थापित कर  वोटिंग कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network