आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 मार्च 2022 : छपरा : छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में बीते 8 मार्च को हुई चाकूबाजी की घटना में जख्मी युवक की मौत पटना में उपचार के दौरान हो गई. उसकी मौत की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं आक्रोशित परिजनों एवं सैकड़ों लोगों ने नगर थाना चौक पर शव को रखकर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जाम को हटाने के लिए नगर थानाध्यक्ष मुकेश झा दल बल के साथ काफी मशक्कत करते रहे, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे और प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और शहर पूरी तरह जाम हो गया. इसी बीच सारण एसपी संतोष कुमार का वाहन उधर से गुजरा लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनके वाहन को भी रोक कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की. बताते चलें कि विगत 8 मार्च की रात्रि में शहर के नगर थाना क्षेत्र के नारायण चौक दहियावां मोहल्ला निवासी प्रहलाद चौधरी के 38 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार चौधरी को घर से बुलाकर पड़ोस के कुछ युवकों के द्वारा चाकू से गोद दिया गया था. तीन चाकू उसके पेट में लगी थी. गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था लेकिन परिजन उसका उपचार पटना के किसी निजी अस्पताल में करवा रहे थे इसी बीच आज तीसरे दिन उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे और नगर थाना चौक पर शव रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network