आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2022 : बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के तहत सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर सोमवार को मशरक थाना परिसर हुआ जगमग। एक सप्ताह के कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुआ। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बिहार पुलिस का झंडोत्तोलन किया। थानाध्यक्ष के साथ सभी पुलिस पदाधिकारी , आरक्षी एवम चौकीदार ने हाथ में झाड़ू थामकर कूड़ा-करकट साफ किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस सप्ताह के तहत जिला से मिले कार्यक्रमों को निर्धारित तिथि एवम स्थल पर कराया जाएगा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों से कहां कि सभी लोग अपने बैरक को भी अच्छे तरीके से साफ रखेंगे ताकि थाना परिसर गंदगी मुक्त हो जाएं। मौके पर दारोगा लक्ष्मण प्रसाद, प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश, जमादार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह, बृजनंदन प्रसाद, हरिनंदन गोस्वामी,सुमन कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
