- सहकारिता विभाग के विभागीय उप-सचिव द्वारा संयुक्त निबंधक,सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना तथा उप-सचिव, सहकारिता विभाग की सदस्यता में संयुक्त जाँच-दल का गठन किया गया।
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 फरवरी 2022 : दावथ : दावथ प्रखंड के गीधा पैक्स में विगत वर्ष धान अधिप्राप्ति में व्यापक रुप से की गयी अनियमितता को लेकर सियाराम सिंह, उप-सचिव, सहकारिता विभाग, पटना तथा मो० मुजीबुर्रहमान ,संयुक्त निबंधक,सहयोग समितियाँ बिहार ,पटना की अगुवाई में दो सदस्यीय जाँच-दल का गठन किया गया है। तथा जिला अंकेक्षण पदाधिकारी ,सहयोग समितियाँ, रोहतास को जाँच में सहयोग हेतू जाँच-दल से संबद्ध किया गया है। विभागीय उप-सचिव, सहकारिता विभाग, ऋचा कमल द्वारा इस आशय का आदेश पत्रांक 230 , दिनांक 24 जनवरी, 2022 के माध्यम से निकाला गया है।
गौरतलब है की द्वितीय अपीलीय प्राधिकार सह सचिव सहकारिता विभाग बंदना प्रेयसी के न्यायालय द्वारा हथडीहाँ निवासी सह उच्च न्यायालय , अधिवक्ता सौरभ तिवारी के परिवाद पर सुनवाई पश्चात निबंधक,सहयोग समितियाँ बिहार, पटना तथा उप-सचिव, सहकारिता विभाग को दावथ प्रखंड अंतर्गत गीधा पैक्स में धान अधिप्राप्ति में अनियमितता की जाँच तथा दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई का आदेश गत वर्ष 29 दिसंबर को दिया था।
अधिवक्ता सौरभ तिवारी नें बताया की विभागीय सचिव सह द्वितीय अपीलीय प्राधिकार, सहकारिता विभाग नें धान अधिप्राप्ति में अनियमितता को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए जाँच व नियमानुसार आवश्यकतानुसार कार्रवाई का निर्देश दिया था जिसके आलोक में जाँच-दल गठित किया गया है । तथा उम्मीद है दोषियों पर कड़ी कार्रवाई अवश्य की जाएगी। वहीं स्थानीय किसानों को उम्मीद है की धान अधिप्राप्ति में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई पश्चात अगले वर्ष धान अधिप्राप्ति में व्यापक सुधार होगा।
