आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 फरवरी 2022 : मढौरा /सारण : बिहार में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है . इस सरकार में युवा हतास हो गये हैं तो किसान परेशान हैं. मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुकी है .इसे खुद नीतीश जी ने ही स्वीकार कर लिया है .तेजस्वी यादव ने कहा कि शराब की निगरानी में शिक्षकों को लगाना बिना सिर पैर का फैसला है .शिक्षको के जिम्मे पहले से ही बहुत से काम दे रखा है .अब शिक्षको को पढ़ना छोड़कर अन्य सभी काम करना है जो बेतुकी बात है.बिहार के बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है.सरकार को इसकी चिंता नही है.विद्यालय की व्यवस्था तथा शिक्षा की गुणवत्ता में जिस सरकार को सुधार करना चाहिए था वह सरकार शिक्षकों को शराब बंदी अभियान में लगा रही है यह हास्यपद है .उपयुक्त बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्थानीय विधायक जितेंद्र राय के आवास पर आयोजित कंबल वितरण समारोह में कही . देर संध्या पहुचे तेजस्वी यादव विधायक जितेंद्र राय के दादा देवशरण राय की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्क्त करते हुए उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित किया.इसके बाद असहायों के बीच कंबल वितरण किया . इस अवसर पर पूर्व एमएलसी रघुवंश प्रसाद जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव, सिपाही लाल महतो, मुख्य पार्षद ललन राय जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश राय, शोभी राय ,मुखिया ललित राय ,विष्णु गुप्ता सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network