आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2022 : पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आगे आने वाला समय उद्यम और उद्यमिता के विकास के साथ राज्य की आत्मनिर्भरता के संकल्प को पूरा करने का है। पटना में एक निजी चैनल के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उद्योग और उद्यम के बल पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे तथा बिहार आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार का बजट बिहार के विकास, उद्योग और आत्मनिर्भरता को समर्पित बजट होगा। बिहार के विभिन्न विभागों ने बेहतर काम किया है। हमने आत्म निर्भर बिहार के सात निश्चय के संकल्पों के साथ काम शुरू किया है। 2020-2025 का रोड मैप तय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार जनादेश एवं अपने वायदों पर खड़ी उतरेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योग धंधों के विकास और निवेश प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। औद्योगिक प्रोत्साहन नीति एवं इथेनॉल प्रोत्साहन नीति को लागू किया है। उन्होंने कहा कि बिहार में 17 इथेनॉल प्लांट के निर्माण की कार्रवाई चल रही है। दो प्लांट शीघ्र ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि उद्यमी योजना के अंतर्गत बिहार में 16000 लोगों को 5 लाख रुपए अनुदान 5 लाख रुपए का ऋण सहित कुल 10 लाख रुपए की राशि मुहैया कराए जा रही है। इन 16000 उद्यमों के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार ने सड़क, बिजली, पेयजल के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। आगे आने वाला समय उद्योग और उद्यम का है, जिसके बल पर बिहार आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ेगा।
