आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2022 : सासाराम। जिला अवर निबंधन कार्यालय में कार्यरत सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कार्यपालक सहायकों ने शनिवार को अपना कार्यभार ठप कर विभाग के स्थानांतरण संबंधित मौखिक आदेश का विरोध किया है। साथ हीं सभी कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के मौखिक आदेश के आधार पर विरमित करने हेतु नव पदस्थापित कार्यालय की जानकारी देने एवं इस आशय का आदेश पत्र निर्गत करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि लगभग 16 वर्षों के कार्यकाल में कई बार स्थानांतरण किया गया है तथा हर बार विभागीय पत्र व विभागीय आदेश से अवगत एवं हस्तगत कराया गया। लेकिन इस बार कंप्यूटर ऑपरेटरों के स्थानांतरण संबंधित मौखिक आदेश सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहा है। विरोध के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटरों ने यह मांग किया कि विभागीय स्तर से स्थानांतरण आदेश को जल्द से जल्द हस्तगत कराया जाए। ताकि सभी कंप्यूटर ऑपरेटर अपने नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान सुनिश्चित कर सकें।
