आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जनवरी 2022 : सासाराम : कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर अब तक जिले 18.35 लाख लोग कोविडरोधी के पहले डोज वैक्सीन ले चुके है. जबकि दुसरे डोज लेने वालों की संख्या करीब 13.82 लाख लोग है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि जिले में लगातार वैक्सीशन कार्य चल रहा है. इस क्रम में शनिवार को जिले के 415 टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन कार्य किया गया, इस दौरान जिले के करीब 10 हजार से अधिक लोगों को कोविडरोधी टीका दिया गया. जिससे अब जिले में कोविडरोधी वैक्सीन के पहले डोज व दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 32.31 लाख हो गयी है. इसमें कोविड के पहले डोज लेने वालों की संख्या 18.35 लाख लोग शामिल है, जबकि कोविड के दूसरे डोज लेने वालों की संख्या 13.83 लाख लोग शामिल है. वहीं 15-17 वर्ष के किशोर किशारियों के सहित फ्रंट लाइन वर्कसों का भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. अब तक एक लाख 25 हजार से अधिक किशोर किशोरियों को वैक्सीन दिया जा चुका है. तो वहीं 14 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्करो का वैक्सीनेशन किया जा चुका है.
