आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 जनवरी 2022 : सारण : मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास गोढना से सोमवार की सुबह मशरक में कुरियर की डिलेवरी का सामान लेने जा रहे कुरियर ब्याय से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल लूटपाट की घटना सामने आई है।उसी दौरान शौच करने जा रहें युवक के द्बारा बचाने गये युवक को अपराधियों ने गोली मार घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान सिकटी भिखम गांव निवासी ब्रहादेव राय का 28 वर्षीय पुत्र चंदन राय के रूप में हुई। वही कुरियर कंपनी के लड़के की पहचान गोढना गांव निवासी मोख्तार पंडित का 25 वर्षीय पुत्र हेमंत कुमार पंडित के रूप में हुई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दल बल के साथ पहुंच घटनास्थल पर गिरे पिस्टल को अपने कब्जे में ले लिया और मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है।मामला है कि गोढना गांव से युवक कुरियर कंपनी मशरक में सामान लेने बाइक से आ रहा था कि मौनिया बाबा के पास बाइक सवार पिस्टल सवार तीन अपराधियों ने युवक से लूट-पाट कर बाइक,तीस हजार के करीब नगदी,कुरियर का सामान और दो मोबाइल मारपीट कर छीन लिया तभी मौके पर शौच करने गये युवक की चिल्लाने की आवाज सुनकर बचाने गया तब तक पिस्टल धारी अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गए। वही छिना छपटी के दौरान अपराधियों की एक पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर गई। गोली लगे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
