आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 जनवरी 2022 : नोखा। स्थानीय काली मंदिर के समीप पुलिस और पब्लिक के बीच हुई भिड़ंत में दीपक गुप्ता घायल हो गए। जिनका ईलाज नोखा पिएचसी में कराया गया। घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने गस्ती पर निकली पुलिस को ग्रामीणों ने चारों ओर से घेर लिया एसआई चन्देश्वर शर्मा के साथ हाथापाई भी ग्रामीणों द्वारा की गई। बताया जाता है कि स्टेशन रोड़ निवासी कन्हैया प्रसाद का पुत्र दिपक कुमार को काली मंदिर के पास साड़ी चढ़ाने के लिए सब परिवार के लोग आए थे इसी बीच पुलिस की गाड़ी को रास्ते से गुजरने में भीड़ के कारण परेशानी हुई जिसको लेकर बकझक के दौरान एक पुलिस कर्मी ने दिपक गुप्ता के ऊपर हाथों से प्रहार कर दी जिसके कारण वह चोटिल हो गए और नाक से खून और मुंह से खून गिरने लगा जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये और पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए घंटों सड़क को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार,सीओ सुमन कुमार ने सभी ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटवाया। इस सम्बंध में पुलिस के मार से घायल दिपक गुप्ता ने एसआई चन्देश्वर शर्मा के खिलाफ नोखा थाने को लिखित आवेदन दिया है थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि पुलिस मारपीट एवं सड़क जाम के मामले को लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दिया है।
