आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 जनवरी 2022 : सासाराम। जिले के चर्चित सामाजसेवी ई० प्रभुनाथ शर्मा के आकस्मिक निधन पर बिहार प्रदेश लोक समिति एवं नव भारत जागृति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता लोक समिति के सदस्य रामाशंकर सिंह ने किया। शोकसभा में उपस्थित बिहार प्रदेश लोक समिति के प्रांतीय महामंत्री शिवजी सिंह ने स्व० ई० प्रभुनाथ शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय शर्मा समाज के लिए समर्पित व्यक्ति थे। जिनके अधूरे कार्यों को पूरा करना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर सुजीत कुमार, रमेंद्र सिंह, चंद्रमा सिंह, रामाशंकर सिंह, उमेश सिंह, प्रियरंजन कुमार, कलावती देवी, प्रतिभा कुमारी, पूनम कुमारी, सुरेश प्रसाद, विजेंद्र कुमार, भारत चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
